गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर TikTok बैन होने के बाद भी आसानी से शेयर हो रहा।
गूगल और ऐपल ने सरकार के अनुरोध के बाद चीनी शॉर्ट विडियो शेयरिंग ऐप के डाउनलोड पर रोक लगा दी है।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : भले ही गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से TikTok को हटा दिया गया हो, लेकिन अब भी यूजर्स आराम से इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि प्ले स्टोर से इसे डिलीट करने के बावजूद, इसका कोई खास परिणाम नहीं निकलने वाला है। दरअसल, भारत में पहले से ही करोड़ों यूजर्स TikTok का इस्तेमाल कर रहे हैं। इन सबके पास इसे शेयर करने का ऑप्शन भी है, जिसके जरिए वे आसानी से इस ऐप को किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं। टिकटॉक बच्चों में भी काफी लोकप्रिय है, लेकिन ‘पॉर्नोग्रफी कॉन्टेंट’ के भी प्रसार को लेकर इसकी चौतरफा आलोचना हो रही है। गूगल और ऐपल ने सरकार के अनुरोध के बाद चीनी शॉर्ट विडियो शेयरिंग ऐप के डाउनलोड पर रोक लगा दी है। मार्केट रिसर्च फर्म टेकएआरसी के मुताबिक, कई ऐसी तकनीक उपलब्ध हैं, जिससे इस प्रतिबंध का असर नहीं होगा।टेकएआरसी के संस्थापक और मुख्य विश्लेषक फैसल काबूसा ने बताया कि टिकटॉक का कोई भी मौजूदा यूजर जिसने अपने स्मार्टफोन में इस ऐप को इंस्टाल कर रखा है, शेयरइट के जरिए इस ऐप को किसी के भी साथ साझा कर सकता है। एक बार ऐप शेयर करने के बाद बड़े आराम से इसे इंस्टाल किया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा मद्रास हाई कोर्ट के पॉप्युलर विडियो मेकिंग ऐप TikTok पर बैन लगाने के आदेश पर रोक से इनकार के बाद गूगल और ऐपल ने अपने-अपने प्लैटफॉर्म से इसे हटा लिया है। बता दें कि टिकटॉक का स्वामित्व चीनी प्रौद्योगिकी कंपनी बाइटडांस के पास है, जिसका कहना है कि भारत में उसके 12 करोड़ ऐक्टिव यूजर्स हैं। टिकटॉक एक सोशल नेटवर्किंग प्लैटफॉर्म है, जिसपर यूजर्स 15 सेकेंड के विडियो को अपलोड कर सकते हैं। इन विडियो में म्यूजिक क्लिप्स या साउंड्स को जोड़ा जा सकता है। साथ ही फिल्मों के डायलॉग्स और पॉप्युलर टीवी शोज की लिपसिंक भी की जा सकती है।