(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले का विरोध झेल रही इमरान खान सरकार भारत के दवाब के सामने झुकती प्रतीत हो रही है। यही नहीं जिस शख्स ने ननकाना साहिब में सिखों को धमकाने का वीडियो जारी किया था, वह भी अब हाथ जोड़कर माफी मांगता दिखाई दे रहा है। मोहम्मद हसन नाम के इस शख्स ने माफी मांगने का वीडियो भी जारी किया है। बता दें कि हसन ने ननकाना साहिब का नाम बदलने की धमकी दी थी। इस शख्स का धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। मोहम्मद हसन ने सिखों से माफी मांगते हुए कहा है, ‘दोस्तों जैसा कि आपने कल का वाक्या देखा था। मैं जज्बात में काफी सारी बातें कह गया, जिसमें सिखों के बारे में भी की, गुरुद्वारे के बारे में भी की। हमारा इरादा बिल्कुल भी नहीं था कि हम गुरुद्वारे को घेराव करेंगे या फिर पत्थरबाजी करेंगे। मैं जज्बात में काफी सारी बातें कर गया’। मोहम्मद हसन ने कहा कि ‘अगर मेरी बातों से किसी का दिल दुखा हो, वह जिस जगह पर भी रहता हो, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि वो हमारे भाई थे, भाई हैं और आगे भी भाई रहेंगे।’ बता दे कि गुरुद्वारा ननकाना साहिब मामले को लेकर भारत में सिखों की सर्वोच्च संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान भेजेगी। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान जाकर पूरे हालात का जायजा लेगा। प्रतिनिधिमंडल ननकाना साहिब जाकर गुरुद्वारे का निरीक्षण करेगा और वहां रह रहे सिखों से भी मुलाकात करेगा। SGPC के अध्यक्ष गोविंद सिंह लोंगोवाल ने कहा कि ये प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तानी पंजाब के मुख्यमंत्री और गवर्नर से मुलाकात करेगा।