कई हिंदी फिल्मों में मां का किरदार निभाने वाली चरित्र अभिनेत्री रीमा लागू की हार्ट अटैक से 59 साल की उम्र में मृत्यु हो गई। दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में ही उन्होंने अंतिम सांस ली।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रीमा को देर रात हार्ट अटैक आया था। उन्होंने 3 बजकर 15 मिनट पर उनका निधन हो गया। आज दोपहर 2 बजे ओशिवरा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनकी मौत से पूरा बॉलीवुड सदमे में हैं। कई स्टार्स ने ट्वीट कर रीमा लागू को श्रद्धांजलि दी है।