गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का हुआ कोरोना टेस्ट, संक्रमित कांग्रेसी विधायक इमरान खेड़ावाला से मिले थे।

चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. अतुल पटेल और डॉ. आरके पटेल ने विजय रुपाणी का परीक्षण किया और उन्हें उनमें वायरस का कोई लक्षण नहीं मिला है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : ओम तिवारी : कोरोना से संक्रमित कांग्रेसी विधायक इमरान खेड़ावाला से मिलने के बाद  गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का कोरोना टेस्ट हुआ जिसमे वो संक्रमण से पूरी तरह मुक्त पाए गए हैं। वह मंगलवार को कोरोना संक्रमित कांग्रेस विधायक के साथ बैठक के दौरान संपर्क में आए थे। जिसके बाद उन्होंने एहतियातन कोरोना टेस्ट कराया। चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. अतुल पटेल और डॉ. आरके पटेल ने उनका परीक्षण किया और उन्हें उनमें वायरस का कोई लक्षण नहीं मिला है। हालांकि, मुख्यमंत्री रुपाणी अगले एक हफ्ते तक किसी से मुलाकात नहीं करेंगे, लेकिन इस दौरान वह राज्य प्रशासन का संचालन करते रहेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय में सचिव अश्विनी कुमार ने बुधवार को बताया कि रुपाणी की सेहत अच्छी है और वह राज्य प्रशासन का संचालन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वीडियो कॉलिंग और टेलीकॉलिंग जैसी तकनीकी सुविधाओं की मदद से करेंगे। उन्होंने बताया, ‘अगले एक हफ्ते तक मुख्यमंत्री आवास पर किसी आगंतुक को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।’ कांग्रेसी विधायक इमरान खेड़ावाला और पार्टी के अन्य विधायकों ने मंगलवार सुबह रुपाणी से मुलाकात की थी। उसी शाम खेड़ावाला में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। कुमार ने कहा कि खेड़ावाला ने कोरोना वायरस संक्रमण के नमूने दिए थे। उसके बावजूद वह घर पर नहीं रहे और रुपाणी से मिलने आ गए। ऐसा करके उन्होंने एक बड़ी गलती की है। कांग्रेस के एक पार्षद भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यह जानकारी गुजरात के नगर निगम आयुक्त विजय नेहरा ने दी। इससे पहले कांग्रेस के एक विधायक के कोरोना की चपेट में होने की पुष्टि हो चुकी है। इन घटनाओं से पता चलता है की नेताओं को भी कोरोना के प्रति सावधानी रखने की आवश्यकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.