गिरावट के बाद संभले बाजार, सेंसेक्स 82 अंक गिरकर 41850 पर आया

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार सेंसेक्स 59 अंकों की गिरावट के साथ 41873 पर खुलाथोड़ी ही देर में बाजार संभलकर हरे निशान में पहुंचा

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव बना हुआ है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 82 प्वाइंट गिरकर 41,850.29 तक फिसल गया। निफ्टी में 34 प्वाइंट का नुकसान देखा गया। इसने 12,321.40 का निचला स्तर छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 17 और निफ्टी के 50 में से 25 शेयरों में नुकसान देखा गया। एसबीआई का शेयर 2.7% लुढ़क गया। इंडसइंड बैंक में 2.6% नुकसान देखा गया। एचडीएफसी बैंक 1.1% और एक्सिस बैंक 0.4% नीचे आ गया। वोडाफोन-आइडिया का शेयर 40% लुढ़क गया। हालांकि, बाद में करीब 12% की रिकवरी हो गई। एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलने की वजह से शेयर में बिकवाली तेज हो गई। इन्फ्राटेल का शेयर 9% नीचे आ गया। सुप्रीम कोर्ट एजीआर भुगतान मामले में टेलीकॉम कंपनियों को राहत देने की याचिका गुरुवार को खारिज कर दी। इन कंपनियों पर स्पेक्ट्रम और लाइसेंस फीस के 1.47 लाख करोड़ रुपए बकाया होने का अनुमान है। इन्हें 23 जनवरी तक सरकार को भुगतान करना है। टेलीकॉम शेयरों की गिरावट के विपरीत भारती एयरटेल के शेयर में 4% उछाल आया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 2% बढ़त दर्ज की गई। आज रिलायंस, टीसीएस और एचसीएल टेक के तिमाही नतीजे भी आने हैं। नेस्ले के शेयर में 0.8%, टाटा स्टील में 0.6%, हीरो मोटोकॉर्प में 0.4% और टेक महिंद्रा में 0.3% तेजी आई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.