(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : राज्यसभा में केंद्र सरकार की तरफ से विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने आज सदन को उन 16 देशों के बारे में बताया जहां की यात्रा के लिए भारतीय पासपोर्ट धारक यात्रियों को वीजा लेने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इन 16 देशों की लिस्ट में नेपाल, मालदीव, भूटान और मॉरीशस जैसे देश भी शामिल हैं। जिन देशों की यात्रा के लिए वीजा की आवश्यक्ता नहीं होती, वे देश हैं- बारबाडोस, भूटान, डोमिनिका, ग्रेनाडा, हैती, हांगकांग SAR, मालदीव, मॉरीशस, मोंटसेराट, नेपाल, नीयू द्वीप, समोआ, सेनेगल, त्रिनिदाद और टोबैगो,सेंट विंसेट एंड ग्रेनेजियन्स और सर्बिया। राज्यसभा को एक लिखित जवाब में मुरलीधरन ने बताया कि 43 देश वीजा-ऑन-अराइवल सुविधा प्रदान करते हैं और 36 देश भारतीय साधारण पासपोर्ट धारकों को ई-वीजा सुविधा प्रदान करते हैं। मुरलीधरन ने कहा कि सरकार भारतीय लोगों के लिए विदेश यात्रा को सरल बनाने के लिए वीजा मुक्त यात्रा, वीजा-ऑन-अराइवल और ई-वीजा सुविधा प्रदान करने वाले देशों की संख्या बढ़ाने के प्रयास कर रही है। होम :विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- भारत और चीन अभूतपूर्व स्थिति से गुजर रहे हैंपांच रज्यों को 9,913 करोड़ रुपये के अतिरिक्त कर्ज की केंद्र ने अनुमित दीबिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले- कृषि बिल किसानों के हक में हैछत्तीसगढ़ में कोरोना का प्रकोप जारी, पिछले 24 घंटे में 2,434 नए मामलेबिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,154 नए मामले, 1.59 लाख मरीज हुए ठीकलॉकडाउन के बाद, अफगानिस्तान से अल्पसंख्यक समुदाय के 357 सदस्य भारत आए: विदेश मंत्रालयफिलहाल ईरान, इंडोनेशिया और म्यांमार उन देशों में से है, जो वीजा-ऑन-अराइवल सुविधा प्रदान करते हैं और श्रीलंका, न्यूजीलैंड और मलेशिया उन 26 देशों के समूह में हैं, जिनके पास ई-वीजा सुविधा है।