खुशखबरी ,कल से SBI बैंक का लोन होगा सस्ता ।
बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ब्याज दरों में कटौती की घोषणा कर दी हैं ।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ब्याज दरों में कटौती की घोषणा कर दी हैं । एसबीआई बैंक की ये नई ब्याज दरें कल यानी 10 अगस्त से लागू होंगी। अब अगर आप भी एसबीआई बैंक से होम या ऑटो लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको इसमें कुछ राहत जरूर मिलेगी ।एसबीआई ने सभी अवधि के कर्ज पर ब्याज दर 0.15 प्रतिशत घटाने की घोषणा की। एसबीआई की एक साल की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) 8.25 प्रतिशत हो जाएगी। एसबीआई से पहले आरबीआई ने द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक में रेपो रेट में 35 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी। अब रेपो रेट 5.40 फीसदी पर आ गई है। वहीं रिवर्स रेपो रेट (Reverse Repo Rate) 5.15 फीसदी कर दिया है। इसके अलावा आरबीआई ने जीडीपी अनुमानों में भी बदलाव किया है। बता दें की जीडीपी को घटा कर 7 से 6.9 फीसदी पे लाया गया हैं ।