खनन माफियों पर पुलिस ने मारा छापा , 6 टिप्पर व एक जे.सी.बी.हुई जब्त
रात के अंधेरे में पुलिस द्वारा अचानक की गई छापामारी से खनन माफिया में हड़कंप मच गया।
(एनएलएन मिडिया -न्यूज़ लाइव नाउ)नूरपुर : चक्की खड्ड में रात के अंधेरे में हो रहे अंधाधुंध अवैध खनन पर अचानक नूरपुर के युवा डी.एस.पी. नवदीप सिंह ने पुलिस के 2 जवानों के साथ धावा बोला। रात के अंधेरे में पुलिस द्वारा अचानक की गई छापामारी से खनन माफिया में हड़कंप मच गया। पुलिस की जीप को खड्ड की तरफ आता देख अवैध खनन कर रहे कुछ जे.सी.बी. के चालक मशीनों को भगाने में सफल रहे लेकिन डी.एस.पी. ने जवानों के साथ खड्ड से 6 टिप्पर व एक जे.सी.बी. जब्त की। पुलिस की कार्रवाई पर कुछ लोगों ने पुलिस का रास्ता रोकने का प्रयास किया। डी.एस.पी. ने बताया कि खनन माफिया पर नुकेल कसने के लिए थाना से पुलिस फोर्स भी मंगवाई गई।उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वाले क्रैशर मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है व जिन लोगों ने पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने का प्रयास किया है। उन लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जा रहा है। देर रात तक पुलिस की कार्रवाई जारी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध खनन के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश विधायक राकेश पठानिया ने दिए थे।पठानिया को देर शाम स्थानीय लोगों ने सूचित किया कि चक्की खड्ड में भारी पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है। उन्होंने नूरपुर के डी.एस.पी. को तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए। इस संदर्भ में विधायक पठानिया ने कहा कि इस दौरान अवैध खनन माफिया ने पुलिस की कार्रवाई में बाधा डालने का प्रयास किया व पुलिस के साथ दुव्र्यवहार किया। पठानिया ने कहा कि अवैध खनन माफिया की गुुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस अवैध खनन के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी।