क्रैशर मालिक का अजीब जबाब : बोला न जाने कौन फैंक जाता है सामग्री

बद्दी के एक स्टोन क्रैशर का है ये मामला, लगे हैं खनन सामग्री के ढेर

क्रैशर मालिक का अजीब जबाब : बोला न जाने कौन फैंक जाता है सामग्री
-बद्दी के एक स्टोन क्रैशर का है ये मामला, लगे हैं खनन सामग्री के ढेर
न्यूज लाईव नाऊ : बीबीएन (धर्मपाल कौशिक) : औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के एक स्टोन क्रैशर पर ऐसा मामला सामने आया है कि क्रैशर के मालिक को ही पता नहीं है कि कौन उनके क्रैशर में सामग्री फैंक जाता है। बद्दी में सनसिटी मार्ग पर टोल बैरियर के पास चल रहा एक क्रैशर जोकि बालद नदी के समीप स्थित है इस क्रैशर पर सामग्री के बडे-बडे ढेरों को कभी भी देखा जा सकता है, लेकिन क्रैशर के मालिक को पता ही नहीं है कि कौन वहां यह सामग्री फैंक जाता है। इससे कई सवाल खडे हो जाते है कि आखिर वह क्रैशर मालिक इस सामग्री के कै्रस करके किस तरीके से बेचता होगा। किस तरह से वह एम फार्म व बिल काटता होगा। गौरतलब है कि बालद नदी में पिछले काफी समय से रात्रि में अवैध खनन के मामले होते आ रहे है, जिसकी प्रशासन को कानोंकाम भनक तक नहीं होती है। मजे की बात तो यह है कि यहां हरियाणा-हिमाचल की सीमा पर एक सूर्य मंदिर निर्माण चल रहा है यहां पर पहले एक घाट भी बनाया गया है, जहां से बहुत भारी मात्रा में यह सामग्री साथ में लगते कै्रशरों पर अवैध रूप से लाई गई और अब मंदिर के निर्माण में यह धंधा पनप रहा है। रातों रात यहां से बद्दी के नजदीकी क्रैशरों पर यह सामग्री पहुंचाई जा रही है, जिससे इससे विभाग को लाखों का चुना लग रहा है। जब पत्रकारों के एक दल ने उस क्रैशर का दौरा किया तो पाया कि बडे-बडे इस सामग्री के ढेर लगे हुए थे। ना जाने क्रैशर पर यह सामग्री कैसे और कहां से पहुंच रही है, जिसका क्रैशर मालिक को भी पता नही हैं। इसके कारण विभाग व प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खडे हो रहे हैं।

क्या कहतें है क्रैशर मालिक:-
इस बारे में जब क्रैशर के मालिक भरतभूषण भल्ला से पत्रकारों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें भी पता नहीं है कि कौन उनके क्रैशर पर इस सामग्री को फैंक रहा है। उन्होंने बताया कि उनके पास 34 बीघा की लीज है जोकि खोलवैली में है।


क्या कहते हैं एसिंस्टैंट माईनिंग ऑफिसर:-
इस बारे में जब एसिंस्टैंट माईनिंग ऑफिसर सत्य देव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा मामला उनके ध्यान में नहीं है। उन्होंनेे कहा कि अगर इस तरह का कोई मामला है तो उसकी कल ही जांच की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.