क्या शादी करेंगे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ?

आमतौर पर पारिवारिक और निजी मामलों में गोपनीयता बरतने वाले 66 वर्षीय पुतिन ने एक रिपोर्ट के सवाल के जवाब में इस बात के संकेत दिए

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिनजल्द ही एक बार फिर शादी के बंधन में बंध सकते हैं। पुतिन ने गुरुवार को खुद ही इस बात के संकेत दिए, लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया वे किसे अपनी जीवनसंगिनी बनाने वाले हैं। आमतौर पर पारिवारिक और निजी मामलों में गोपनीयता बरतने वाले 66 वर्षीय पुतिन ने एक रिपोर्ट के सवाल के जवाब में इस बात के संकेत दिए। अंतरराष्ट्रीय और आर्थिक मसलों पर बुलाई गई सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक रिपोर्टर ने पुतिन से शादी को लेकर सवाल पूछा था। इस पर दुनिया की ताकतवर शख्सियतों में शुमार पुतिन ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘एक सम्मानजनक व्यक्ति के तौर पर मैं यह काम एक वक्त में करूंगा।’ पुतिन ने 1983 में ल्यूडमिला से शादी की थी, लेकिन दोनों के बीच 2013 में तलाक हो गया था। पुतिन की बेटियां कैटेरिना और मारिया करीब 30 साल की हैं और दोनों ही राजनीति से परे रहती हैं। आमतौर पर उन्हें किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं देखा जाता। ल्यूडमिला से तलाक लेने के बाद से ही पुतिन की निजी जिंदगी को लेकर सवाल उठते रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही एक रूसी अखबार ने पूर्व ओलिंपिक जिम्नास्ट अलिना काबाएवा से उनकी रिलेशनशिप की रिपोर्ट दी थी, जिसे पुतिन ने खारिज कर दिया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.