कोलकाता एयरपोर्ट का सर्वर खराब होने के कारण 25 विमान देरी से उड़े

इस वजह से करीब 25 विमान लेट हो गए, जिस कारण यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का सोमवार शाम इंटरनेट सर्वर डाउन हो गया। इस वजह से करीब 25 विमान लेट हो गए, जिस कारण यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।ऐसे में मैनुअल बोर्डिग पास दिए गए। इससे टिकट काउंटर पर यात्रियों की भारी भीड़ लग गई थी। जानकारी के अनुसार दिक्कत लगभग शाम 5.30 बजे शुरू हुई। इसके बाद सभी एयरलाइंस ने मैन्युअल बोर्डिंग पास जारी करना शुरू किया। इस खराबी के कारण फ्लाइट इनफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम भी काम नहीं कर रहा था।एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना था कि आइटी टीम सर्वर को दुरुस्त करने का प्रयास में जुटी है। उम्मीद है कि जल्द सर्वर के दुरुस्त हो जाएगा। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि यह समस्या कब-तक दूर होगी।वहीं एयर एशिया(Air Asia) की हैदराबाद-दिल्ली फ्लाइट की सोमवार सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इसका कारण हाइड्रोलिक फेल्योर बताया गया। दिल्ली हवाई अड्डे के एक अधिकारी के अनुसार पायलट के अनुरोध पर यह आपातकालीन लैंडिंग हुई। इस विमान में सवार सभी 174 यात्री सुरक्षित बताए गए।दिल्ली हवाई अड्डे के वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पायलट से सूचना मिलने पर सुबह 11 बजे, एयर एशिया की विमान I5-719 की आपात लैंडिग की घोषणा हुई। फ्लाइट स्टैंडबाय रनवे के पास फायर टेंडर्स के साथ पहुंच गए। इसके बाद सुबह 11:15 बजे रनवे नंबर 28 पर विमान को सुरक्षित उतार पार्किंग में ले जाया गया।एयर एशिया के प्रवक्ता ने इस मामले को लेकर कहा कि हैदराबाद से नई दिल्ली के उड़े इस विमान की तकनीकी समस्या के कारण आपात लैंडिंग करानी पड़ी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.