कोरोना संक्रमण से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 323 और गुजरात में 133 मौतें; शनिवार को 37 की जान गईं

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण की वजह से देश में मरने वालों की संख्या 827 हो गई। शनिवार को एक दिन में 37 लोगों की जान गई। इनमें महाराष्ट्र में 22, गुजरात में छह मौतें शामिल हैं। महाराष्ट्र में अब तक 323 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, गुजरात में यह आंकड़ा बढ़कर 133 हो गया है। इन दो राज्यों के अलावा शनिवार को राजस्थान, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में 2-2 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तमिलनाडु, दिल्ली और जम्मू कश्मीर में 1-1 संक्रमितों की मौत हुई। इसके पहले देश में सबसे ज्यादा 57 मौतें 24 अप्रैल को दर्ज की गईं। अब तक एक दिन में मौतों का यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है।

कोरोना मरीजों के इलाज के दौरान मेडिकल स्टाफ को संक्रमण से बचाने के लिए बेंगलुरू के एक अस्पताल में तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। शहर के विक्टोरिया हॉस्पिटल में आइसोलेशन वार्ड के अंदर दवाइयां और खाना पहुंचाने का काम रोबोट कर रहा है। यह रोबोट नेविगेशन तकनीक के जरिए तयशुदा जगह तक पहुंचता है। सामने कोई बाधा होने पर यह रुककर अपनी दिशा भी बदल लेता है।

संक्रमण से कहां कितनी मौतें ?

प्रदेश मौतें
महाराष्ट्र 323
गुजरात 133
मध्य प्रदेश 99
दिल्ली 54
राजस्थान 34
आंध्र प्रदेश 31
तेलंगाना 25
उत्तर प्रदेश 27
तमिलनाडु 23
कर्नाटक 18
पंजाब 17
पश्चिम बंगाल 18
जम्मू कश्मीर 06
हरियाणा 05
केरल 03
झारखंड 03
बिहार 02
हिमाचल 02
असम 01
मेघालय 01
ओडिशा 01
पुडुचेरी 01
कुल  827

24 अप्रैल को सबसे ज्यादा 57 मौतें

तारीख मौतें
18 अप्रैल 37
19 अप्रैल 40
20 अप्रैल 33
21 अप्रैल 53
22 अप्रैल 37
23 अप्रैल 44
24 अप्रैल 57
25 अप्रैल 37

टॉप-4 शहर जहां सबसे ज्यादा मौतें हुईं

शहर मौतें
मुंबई 191
अहमदाबाद 84
पुणे 73
इंदौर 57
Leave A Reply

Your email address will not be published.