कोरोना वैक्सीन पर हो रहे कुछ परीक्षणों पर दुनिया की टिकी है नज़र।

क्सीन पर कुछ जगहों पर चल रही रिसर्च के नतीजे खुश करने वाले भी आ रहे हैं।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : ओम तिवारी : कोरोना महामारी के संक्रमण के चलते पूरे विश्व में मौतें हो रही हैं। इस बीच कोरोना की वैक्सीन बनाने पर भी तमाम देशों में काम चल रहा है, लेकिन अभी तक किसी को भी सफलता नहीं मिली है। 130 से भी अधिक दवाओं पर इस समय कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने के लिए रिसर्च चल रही है। हालांकि, वैक्सीन पर कुछ जगहों पर चल रही रिसर्च के नतीजे खुश करने वाले भी आ रहे हैं। ये नतीजे उम्मीद की एक नई किरण जगा रहे हैं कि आने वाले कुछ महीनों में कोविड-19 की दवा बन जाएगी। कोरोना से जंग में वैक्सीन बनाने में एंटीवायरस रेमडेसिविर  दवा सबसे आगे है, जिसका 5 साल पहले तक इस्तेमाल इबोला वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज में हो रहा था। इस दवा से ऑर्गन डैमेज होने के असर को भी कम करने में मदद मिलेगी। वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर नई दवा विकसित करेंगे तो उसमें 5 से 10 साल का समय लग सकता है, इसलिए फिलहाल पहले से ही बनी हुई दवाओं पर रिसर्च चल रही है। कोरोना वायरस के इलाज के लिए ब्रिटेन में जिस वैक्सीन का ट्रायल हो रहा है, वह अब दूसरे फेज में पहुंच गया है। इस फेज में वैक्सीन का ट्रायल इंसानों पर शुरू हो गया है। इस एक्सपेरिमेंट के सफल होने पर इसे 10 हजार से अधिक लोगों को लगाने की तैयारी की जा रही है। भारत ने भी इस वैक्सीन के ट्रायल के 80 फीसदी सफल होने की उम्मीद जताई है। कोरोना वायरस पर चीन की वैक्‍सीन Ad5 का 108 वॉलंटिअर्स पर इंसानी परीक्षण अब पूरा हो गया है। इस वैक्‍सीन ने इंसान के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता को सुरक्षित तरीके से बढ़ाया लेकिन यह कोविड-19 वायरस को पूरी तरह से खत्‍म नहीं कर सकी। उन्‍होंने कहा क‍ि मरीजों के अंदर एंटीबॉडी पैदा होना एक अच्‍छा संकेत है। विशेषज्ञों ने कहा कि परीक्षण से यह साबित हुआ है कि यह चीनी वैक्‍सीन संक्रमण से बचा सकती है लेकिन निश्चित रूप से कहना अभी जल्‍दीबाजी होगी। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,25,101 हो गई है, जबकि 51,784 लोगों की मौत हो चुकी है। पूरी दुनिया में अब तक 52.16 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और 3.38 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे बुरा हाल अमेरिका का है, जहां अब तक करीब 16 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और 95 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। किसी वैक्सीन या दावा का इन्जार सम्पूर्ण विश्व को बेसब्री से इन्तजार है ताकि दुनिया की गति एक बार फिर से पत्री पर आ सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.