(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : सिविल एविशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि अगले महीने इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने पर फैसला लिया जाएगा। उन्होंने हवाई यात्रा को लेकर हुए एक वेबिनार में यह बात कही। पुरी ने कहा कि इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने का फैसला अकेले सिविल एविएशन मिनिस्ट्री नहीं कर सकती है। इसके लिए सभी पक्षों की रजामंदी जरूरी है।राज्यों को विदेशों से आने वाले लोगों की जांच और क्वारैंटाइन की सुविधा का इंतजाम करना होगा। उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि एक बार इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने के बाद इसे बंद न करना पड़े। इधर,देश में कोरोना के मामले बढ़कर 3 लाख 47हजार 166 हो गएहैं।इस बीच, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत के बाद राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई।स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया किदेश में बीमार मरीजों से ज्यादास्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ रहीहै। रिकवरी रेट 52.47% से ज्यादा हो गया है।उधर,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने21 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना के हालात पर चर्चा की। मोदीने कहा, ‘दुनिया के बड़े-बड़े एक्सपर्ट लॉकडाउन और भारत के अनुशासन की चर्चा कर रहे हैं। भारत में रिकवरी रेट 50% से ऊपर चला गया है। भारत दुनिया के उन देशों में अग्रणी है, जहां संक्रमितों का जीवन बच रहा है।उन्होंने कहा कि इतनी आबादी के बावजूद भारत में कोरोना उतना नुकसान नहीं कर पाया, जितनी आफत विदेशों में आई; लॉकडाउन और अनुशासन से फायदा हुआ।’