कोरोना वारियर्स के बचाव के लिए अब हर दिन भारत में तैयार हो रही हैं 1.87 लाख पीपीई।

केंद्र सरकार के अनुसार देश में पीपीई की आपूर्ति पर्याप्त बनाने के लिए 2.22 करोड़ का ऑर्डर दिया जा चुका है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : ओम तिवारी : कोरोना वायरस के सक्रमण से कोरोना वारियर्स की रक्षा में अत्यंत महत्वपूर्ण पर्सनल प्रोटेक्टिव एक्वीपमेंट (पीपीई) का बड़ा योगदान है। कोरोना से पहले तक विदेशों से पीपीई और एन-95 मास्क भारत में आते थे लेकिन पिछले एक महीने में ही भारत हर दिन 1.87 लाख पीपीई बनाना शुरू कर दिया है। देश में इस वक्त 107 कंपनियां पीपीई बना रही हैं जबकि चार कंपनियों को एक दिन पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।
केंद्र सरकार के अनुसार देश में पीपीई की आपूर्ति पर्याप्त बनाने के लिए 2.22 करोड़ का ऑर्डर दिया जा चुका है। इनमें से 1.42 करोड़ पीपीई का ऑर्डर घरेलु कंपनियों को दिया जा चुका है। अभी तक 17.37 लाख पीपीई की आपूर्ति इन कंपनियों से हो चुकी है। इसके अलावा अगले दो महीने में 1.15 करोड़ पीपीई की आपूर्ति होगी। 80 लाख पीपीई का आयात किया जाएगा।
अभी देश में नौ लैब में पीपीई की गुणवत्ता को जांचा जा रहा है। इसमें डीआरडीओ की तीन लैब हैं जबकि एक कोयम्बटूर में मौजूद है। इनके अलावा दिल्ली, आगरा, कोलकात्ता, चैन्ने में भी लैब शुरू हो चुकी हैं। एम्पॉवर्ड ग्रुप तीन के चेयरमेन पीडी वाघेला ने बताया कि अभी तक केंद्र को 21 लाख पीपीई मिल चुके हैं जिनकी आपूर्ति राज्यों को हो चुकी है। कम्पनियाँ अपने पूरे क्षमता से इन किट्स को तैयार कर जरूरतमंद राज्यों में पहुंचा रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.