कोरोना का टीका ग़रीब लोगों तक आख़िर कब और कैसे पहुँचेगा?
कुछ सप्ताह पहले तक दुनिया भर के देशों को कोरोना की वैक्सीन निर्यात करने वाला भारत अब ख़ुद ही टीकों की कमी से जूझ रहा है.
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ)
कुछ सप्ताह पहले तक दुनिया भर के देशों को कोरोना की वैक्सीन निर्यात करने वाला भारत अब ख़ुद ही टीकों की कमी से जूझ रहा है.
भारत उन देशों में गिना जाता है जिसकी टीके बनाने की क्षमता कई विकसित देशों से ज़्यादा है.
वैक्सीन का निर्यात अब रोक दिया गया है जिससे कई देशों को वैक्सीन नहीं मिल पा रही है, जबकि सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश ने टीका इम्पोर्ट करने का ग्लोबल टेंडर जारी किया है.
देश भर में टीका लगाने वाले सैकड़ों केंद्र वैक्सीन ना उपलब्ध होने के कारण बंद कर दिये गए हैं.आप में से वो लोग जो रोज़ आरोग्य-सेतु ऐप और कोविन वेबसाइट पर टीके के लिए रजिस्टर कराने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं उन्हें अंदाज़ा होगा कि यह कितनी बड़ी चुनौती है.