कोयला घोटाला मामले में उद्योगपति नवीन जिंदल को मिली जमानत

दिल्ली की विशेष अदालत से आज उद्योगपति नवीन जिंदल को कोयला घोटाले मामले में जमानत मिल गयी है। जिंदल के खिलाफ मध्य प्रदेश के कोल ब्लॉक घोटाले मामले में सीबीआई की ओर से चार्जशीट दाखिल की गयी थी।

इसी के आधार पर कोर्ट ने उन्हें समन जारी किया चार्जशीट में आरोप लगाया गया है कि “जिंदल स्टील एडं पावर लिमिटेड” (जेएसपीएल) ने उपकरणों की खरीददारी में नियमों का पालन नहीं करके कोयला मंत्रालय को गुमराह करने का कार्य किया है। नवीन जिंदल झारखंड के अमरकोंडा मुर्गदंगल कोयला ब्लॉक के आवंटन मामले में भी मुकदमें का सामना कर रहे हैं।

मामले में नवीन जिंदल के अतिरिक्त कंपनी “जिंदल स्टील एडं पावर लिमिटेड” (जेएसपीएल) के पूर्व निदेशक सुशील मारु, पूर्व उप मैनेजिंग डॉयरेक्टर आनंद गोयल और सीईओ विक्रांत गुजराल को धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के तहत आरोपी बनाया गया है। इन सभी पर मध्य प्रदेश के उत्तर कोल ब्लॉक उरतान की खरीदारी के दौरान गड़बड़ी करने का आरोप लगाया गया। मामले की अगली सुनवाई 31 अक्टूबर को होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.