कॉमेडियन कपिल शर्मा का ट्विटर अकाउंट हैक, ट्वीट में अपशब्दों का इस्तेमाल।

सोनी इंटरटेनमेंट चैनल पर 'फैमिली टाइम विद कपिल' शो से वापसी करने के बाद कपिल शर्मा पर एक बार फिर से बादल मंडराते हुए नजर आ रहे हैं।

(एनएलएन मीडिया-न्यूज़ लाइव नाऊ) नई दिल्ली: सोनी इंटरटेनमेंट चैनल पर ‘फैमिली टाइम विद कपिल’ शो से वापसी करने के बाद कपिल शर्मा पर एक बार फिर से बादल मंडराते हुए नजर आ रहे हैं। कपिल के अकाउंट पर अचानक कई अपशब्द ट्वीट हुए, जिसके थोड़ी देर बाद कपिल ने खुद ट्वीट करके जानकारी दी कि पिछले ट्वीट को इग्नोर करिएगा, क्योंकि मेरा ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था। बता दें कि हैकर ने कपिल के ऑफिशियल हैंडल से न सिर्फ ट्वीट किये गए बल्कि कुछ फॉलोअर्स और ट्विटर यूजर्स के रिप्लाई में भद्दे शब्दों का इस्तेमाल भी किया। लगभग आधे घंटे के बाद स्थिति सामान्य हो सकी। हैकर ने कपिल के अकाउंट से एक ट्वीट में लिखा, ”मैंने अपनी मेहनत से पैसा कमाया है। मैं भारत में टैक्स देता हूं। चाहे मैं अमेरिका से कमाऊ या फिर पाकिस्तान से.. लेकिन मैं भारतीय अर्थव्यवस्था को बूस्ट करने में मदद कर रहा हूं। आप मेरी मेहनत को कैसे भूल सकते हैं।” हैकर द्वारा ऐसे ही कई ट्वीट के बाद कपिल ने लगभग 5 बजकर 20 मिनट पर कंट्रोल करते हुए ट्वीट करके जानकारी दी और लिखा, ”सभी को हैलो, कृपया मेरे पुराने अपशब्द वाले ट्वीट को इंग्नोर करिएगा, क्योंकि मेरा अकाउंट हैक कर लिया गया था। इस असुविधा के लिए मैं माफी मांगता हूं। सभी को प्यार।” हालांकि बाद में इस ट्वीट को उन्होंने डिलीट कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.