घर लौट रहे अर्नब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर कॉन्ग्रेस के गुंडों ने किया हमला, अर्नब ने वीडियो ट्वीट कर बताई घटना।

अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता की दुहाई देने वाली तथाकथित बुद्धिजीवी गैंग एक वरिष्ठ पत्रकार पर हुए हमले के बारे में बिलकुल चुप है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : ओम तिवारी : पालघर में साधुओं की लिंचिंग पर आवाज बुलंद करने वाले रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को चुप कराने की कोशिश की जा रही है।  अपने 10 बजे के शो के की एडिट काल निपटा कर पत्नी सहित घर जा रहे अर्नब गोस्वामी पर हमला हुआ।  22 और 23 अप्रैल के बीच की रात में अर्नब गोस्वामी के ऊपर कुछ मोटर साइकल सवार गुंडों ने हमला किया।  घर लौट रहे अर्नब की कार के आगे इन गुंडों ने अपनी मोटर साइकल खड़ी कर दी और उसके बाद उन पर हमला बोल दिया। अर्नब गोस्वामी ने ट्वीट कर अपने ऊपर हुए हमले के बारे में जानकारी दी।

अर्नब ने इस वीडियों में अपने ऊपर हुए इस हमले को लेकर सोनिया गांधी को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि मैं सोनिया और वाड्रा के परिवार से डरने वाला नहीं हूँ और इसी तरह निडरता पूर्वक सच जनता के सामने रखता रहूँगा भले ही मुझे डराने और मेरी आवाज दबाने की कितनी भी कोशिशें की जाएँ।
अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता की दुहाई देने वाली तथाकथित बुद्धिजीवी गैंग एक वरिष्ठ पत्रकार पर हुए हमले के बारे में बिलकुल चुप है। देश के लोकतंत्र को चलाने वाले चौथे स्तम्भ मीडिया एक वरिष्ठ पत्रकार की आवाज दबाने के लिए कांग्रेसी हमला करते हैं और बाक़ी का पूरा मीडिया सन्नाटे में है। ऎसी घटनाएं बताती हैं की दुनिया को अपनी निष्पक्षता और मानवता की दुहाई देने वाले भेड़ की खाल वाले भेड़िए हैं। ये वो रंगे सियार हैं जो अपने वर्चस्व को बनाने के लिए देश में हुई दुर्घटनाओं के जरिए अपना शिकार ढूंढ रहे होते हैं।
अर्नब गोस्वामी ने पालघर में साधुओं की लिंचिंग मामले पर मीडिया के एक पूरे धड़े में फैले सन्नाटे और उनके द्वारा फैलाई गई झूठी ख़बरों के विरोध में एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया से इस्तीफ़ा दे दिया था। उन्होंने यह इस्तीफ़ा अपने लाइव शो के दौरान दिया था।
इसके बाद अर्नब ने अपने एक शो के दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णन से कहा था की यदि किसी पादरी की हत्या हुई होती तो आपकी पार्टी और ‘रोम से आई हुई, इटली वाली’ सोनिया गांधी बिलकुल चुप ना रहती। अर्नब ने यह भी कहा कि सोनिया की चुप्पी बता रही है कि वह साधुओं की लिंचिंग के इस मामले को लेकर खुश हैं। इस मामले को लेकर अर्नब ने यह कहा था।

“सोनिया गाँधी तो खुश हैं। वो इटली में रिपोर्ट भेजेंगी कि देखो, जहाँ पर मैंने सरकार बनाई है, वहाँ पर हिन्दू संतों को मरवा रही हूँ। वहाँ से उन्हें वाहवाही मिलेगी। लोग कहेंगे कि वाह, सोनिया गाँधी ने अच्छा किया। इनलोगों को शर्म आनी चाहिए। क्या उन्हें लगता है कि हिन्दू चुप रहेंगे? आज प्रमोद कृष्णन को बता दिया जाना चाहिए कि क्या हिन्दू चुप रहेंगे? पूरा भारत भी यही पूछ रहा है। बोलने का समय आ गया है।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.