केरल बाढ़ : कोच्चि एयरपोर्ट 18 अगस्त तक बंद, अब तक 45 की मौत
राज्य के 39 बांधों में से 33 बांधों में पानी का स्तर खतरे के निशान से ऊपर है
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : केरल में बुधवार को भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने राज्य के 8 जिलों वायनाड, कोझीकोड, कन्नुर, कसारगोड़, मल्लापुरम, पलक्कड़, इडुक्की और एर्नाकुलम में रेड अलर्ट जारी किया है। यहां अगले 12 घंटों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। कोच्चि एयरपोर्ट के आसपास पानी भरने से यहां उड़ानों को शनिवार (18 अगस्त) तक स्थगित कर दिया। मंगलवर देर रात से फ्लाइट्स को दूसरे हवाईअड्डों पर डायवर्ट किया गया। इस बीच, बारिश से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों का आंकड़ा 45 हो गया। राज्य के 39 बांधों में से 33 बांधों में पानी का स्तर खतरे के निशान से ऊपर है। सभी के गेट खोल दिए गए हैं।कोच्चि एयरपोर्ट के निदेशक एसीके नायर ने न्यूज एजेंसी को बताया कि मंगलवार रात से इडुक्की, मुल्लापेरियार, इडमलयार बांधों के गेट खोल दिए गए। इस वजह से पेरियार नदी का पानी एयरपोर्ट के करीब पहुंच गया है। इससे ऑपरेशन में परेशानी आ रही है। पानी के कम होने के बाद एयरपोर्ट के आसपास के इलाके को साफ करने में 24 घंटे लगेंगे। इसके बाद ही उड़ानें शुरू की जा सकेंगी।” मंगलवार शाम मुन्नार जिले में एक होटल भूस्खलन की चपेट में आ गया। एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 6 को बचा लिया गया। कोंडोटी इलाके में भी एक मकान पर मलबा गिरा। यहां दंपती की मौत हो गई। छह साल का बच्चा लापता है। उसकी तलाश की जा रही है। त्रिशूर में एक शख्स की करंट लगने से मौत हो गई। मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य के सभी 14 में तेज बारिश और 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी दी है। मल्लपुरम और मुन्नार जिलों में भूस्खलन की खबरें मिल रही हैं। बुधवार सुबह 4.40 बजे मुल्लपेरियार बांध के 13 शटर खोले गए। बाद में तीन बंद कर दिए गए। इस बांध का जलस्तर 140 फीट हो गया था। अधिकतम जलस्तर 142 फीट है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि अलाप्पुझा कोस्ट पर मछुआरों की एक नाव लापता हो गई। इसके लिए नौसेना के जलपोत को लगाया गया है। मौसम ठीक रहा तो हेलिकॉप्टर को भी खोजी अभियान में शामिल किया जाएगा। पेरियार नदी के किनारे रहने वाले एक हजार लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया है। केरल सरकार राज्य के प्रमुख त्योहार ‘ओणम’ को सरकारी स्तर पर भी मनाती है। इस बार इसका आयोजन नहीं किया जाएगा और इसके लिए निर्धारित धनराशि बाढ़ राहत अभियान पर खर्च किया जाएगा। राज्यपाल पी सदाशिवम ने स्वतंत्रता दिवस समारोह भी रद्द कर दिया गया।