केन्द्रीय बजट 2019-20 : पहली बार हुआ ऐसा- बजट भाषण में किसी आवंटन की घोषणा नहीं।
अब तक का इतिहास रहा है कि हर साल बजट में हर सेक्टर के लिए आवंटन की घोषणा होती है।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया। यह पहला मौका है जब किसी वित्तमंत्री के बजट भाषण में खास आवंटनों की घोषणा संसद में नहीं की गई है। अमूमन अब तक का इतिहास रहा है कि हर साल बजट में हर सेक्टर के लिए आवंटन की घोषणा होती है। इसे आसान भाषा में समझते हैं। फरवरी 2019 में अंतरिम बजट पेश करते हुए तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष ने घोषणा की थी कि रक्षा मंत्रालय के लिए 4।31 लाख करोड़ (60।90 बिलियन डॉलर) रुपये का आवंटन किया गया है, इसमें 3।01 लाख करोड़ रुपये (42।7 बिलियन डॉलर) का आवंटन डिफेंस बजट के रूप में किया गया है। लेकिन, इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ। हालांकि, इसके संकेत पिछले दिनों ही मिल गए थे। वित्त मंत्रालय ने विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों को अंतरिम बजट में किये गये आवंटन को चालू वित्त वर्ष के लिये अंतिम बजट में भी जारी रखने के संकेत दिये थे। मंत्रालय ने एक परिपत्र में यह कहा था कि वह सिर्फ उन आवश्यक मदों के लिये अतिरिक्त आवंटन करेगा जिनके लिये अंतरिम बजट में आवंटन नहीं किया गया था।