केंद्र सरकार ने कोरोना के मामलों को देखते हुए जारी किया निर्देश ।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ):बात दे की देश मे कोरोंअ का कहर अभी भी जारी हैं ।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ):बात दे की देश मे कोरोंअ का कहर अभी भी जारी हैं । इस दौरान 67,457 मरीज ठीक हुए, जबकि 541 लोगों की मौत हो गई। इधर, केंद्र सरकार ने देश में कोरोना के लगातार घटते मामलों को देखते हुए राज्यों से पाबंदियां कम या खत्म करने को कहा है। हालांकि, केंद्र ने कहा है कि पॉजिटिविटी रेट की समीक्षा करने के बाद ही पाबंदियों में ढील देने पर फैसला लिया जाए।सरकार की एक्सपर्ट कमेटी के अनुसार भारत में फरवरी के पहले हफ्ते में मिले कोरोना के कुल मामलों में से 95% ओमिक्रॉन के हैं। इससे माना जा रहा है कि भारत में डेल्टा के मुकाबले अब ओमिक्रॉन के मामले ही ज्यादा मिल रहे हैं, जिससे रिकवरी रेट में तेजी आई है।
कोरोना से मरने वालों की संख्या में फरवरी के दूसरे हफ्ते में तीन दिन की राहत मिली। अब इनमें एक बार फिर बढ़ोतरी देखी गई है। बुधवार को कोरोना से देश में 541 लोगों की मौत हुई। वहीं, कोरोना से अब तक 5.10 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।केरल में कोरोना के नए मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में 12,223 केस सामने आए हैं। हालांकि, मौत की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। 15 फरवरी को राज्य में कोरोना से 304 मरीजों की मौत हो गई थी, जबकि यह संख्या 16 फरवरी को 143 पर आ गई। केरल में कोरोना से अब तक 63,019 लोगों की मौत हो गई है।महाराष्ट्र में कोरोना से मौत की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। 14 फरवरी को महाराष्ट्र में 12 लोगों की कोरोना से मौत हो गई थी। वहीं यह आंकड़ा 16 फरवरी को बढ़कर 41 पर पहुंच चुका है। महाराष्ट्र में अब तक 143,492 लोग संक्रमण से जान गंवा गए हैं।