केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सभी कमानों के कमांडर इन चीफ से तीनो सेनाओं को ऑपरेशनल तैयारियों को चुस्त रखने के लिए कहा है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ):  राघव गुप्ता : वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी कमानों के कमांडर इन चीफ से बात की और ऑपरेशनल तैयारियों को चुस्त रखने के लिए कहा है। दूसरी ओर उन्होंने बिगड़े आर्थिक हालत के मद्देनजर तीनों सेनाओं से अपने गैरजरूरी खर्चों को रोकने के लिए भी कहा है।इस लिहाज से तीनों सेनाओं को आर्थिक मितव्ययिता बरतने का निर्देश बेहद अहम ही नहीं बल्कि कोरोना से अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान का साफ इशारा है। राजनाथ सिंह ने सभी कमानों के प्रमुखों को निर्देश दिया कि कोविड-19 से उपजे आर्थिक बोझ को देखते हुए उपलब्ध वित्तीय संसाधनों को समुचित तरीके से खर्च किया जाना चाहिए। इसमें तीनों सेनाओं की संयुक्त जरूरतों को ध्यान में रखकर संसाधन का इस्तेमाल करना उचित होगा।तीनों सेनाओं की आपरेशनल तैयारियों को चुस्त रखने का निर्देश देते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि बेशक हमारी सेनाएं कोरोना महामारी से जंग में नागरिक प्रशासन की मदद के लिए आगे बढ़कर काम कर रही हैं, लेकिन सेनाओं से यह उम्मीद की जाती है कि कोविड-19 से लड़ाई के दौरान भी अपनी तैयारियों को पूरी तरह चुस्त-मुस्तैद रखे कि दुश्मन मौजूदा परिस्थिति का फायदा न उठा सके। रक्षामंत्री ने इस दौरान तीनों सेनाओं को कोरोना महामारी से बचाने के उपायों और कदमों पर भी चर्चा की। सभी कमांडर इन चीफ ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वित्तीय अधिकारों की दी गई छूट की सराहना की और कहा कि इससे कोरोना से मुकाबले के मेडिकल उपकरणों की खरीद में आसानी हुई है।इस दौरान सेनाओं की ओर से यह भी बताया गया कि कोरोना आइसोलेशन और क्वारंटाइन सुविधाएं तमाम जगहों पर स्थापित की गई हैं, जहां सैन्य बलों के अलावा कोरोना पीड़ि‍त आम नागरिकों के चिकित्सा की सुविधा है। रक्षामंत्री की कमांडर इन चीफ के साथ इस बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख एमएम नरवाने, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और रक्षा सचिव अजय कुमार भी मौजदू थे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.