कृषि मन्त्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्राहोकड़ी में नवाजे मेधावी छात्र

सुंदरनगर।रोशन लाल शर्मा
एन एल एन मीडिया।न्यूज लाइव नाउ:
कृषि, जनजातीय विकास व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रामलाल मारकंडा ने आज नाचन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत धरोट के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, बरोहकड़ी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता की तथा स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री राम लाल मारकंडा ने बताया कि आज हिमाचल में शिक्षा का स्तर अन्यों राज्यों की तुलना में काफी उंचा है तथा सभी स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई जा रही हैं ।
उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रतिस्पर्धा के युग में विद्यार्थी मेहनत के साथ शिक्षा ग्रहण करते हुए अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित करें, जिससे भविष्य में वह कामयाब होकर अपना तथा अपना स्कूल का नाम रोशन कर सकें ।
विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में सड़के विकास की भाग्य रेखाएं होती हैं । इसलिए राज्य के दूरदराज तथा अति दुर्गम क्षेत्रों को भी सड़क नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है तथा सभी गांवों में चरणबद्ध ढंग से यह सुविधा उपलब्ध करवा दी जायेगी । उन्होंने कहा कि न्यांडीगली से मतयोग सड़क निर्माण पर 40 लाख रूपये खर्च किए जा रहे हैं । उन्होंने पंडार-ठारू सड़क के लिए दो लाख रूपये, डमासण से पंचायत घर तक सड़क निर्माण के लिए दो लाख रूपये तथा पंडार-खलयारा सड़क के लिए एक लाख रूपये देने की घोषणा की ।
उन्होंने इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 11 हजार रूपये देने की भी घोषणा की ।
विधायक श्री विनोद कुमार ने इस अवसर पर पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी तथा पुरस्कार से वंचित विद्यार्थियों को मेहनत करने की सलाह दी ताकि अगला पुरुषकार वह पाएं।प्रधानाचार्य गौतम ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और मुख्यातिथि का स्वागत किया।आयोजन में मंडलाध्यक्ष रविंदर राणा और पूर्व प्रधान भेद राम और सत्या प्रकाश ने भी विचार रखे।
कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य मीना देवी,पंचायत समिति सदस्य मीरा देवी ,तहसीलदार वेद प्रकाश,भाजपा मीडिया प्रभारी नरेंद्र भंडारी भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष हरीश ,उपनिदेशक रूप लाल चौहान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.