सुंदर नगर।रोशन लाल शर्मा
एनएल एन मीडिया।न्यूज़ लाइव नाउ:
कृषि, जनजातीय विकास व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रामलाल मारकंडा ने आज नाचन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुटाहची में कृषि विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता की ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कृषि गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्प है । किसानों की सुविधा के लिए उन्हें कृषि औजारों सहित रसायनिक खादों के अतिरिक्त अनेक योजनाओं पर भी उपदान दिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि किसानों को पावर टिल्लर पर 50 प्रतिशत, बड़े टैक्टर पर 3 लाख रूपये, छोटे टैक्टर पर एक लाख रूपये, पाली हाउस पर 85 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों की आय को वर्ष 2022 तक दोगुना करने का लक्ष्य रखा है ।
उन्होंने कृषकों से आह्वान किया कि वे राज्य सरकार द्वारा विभाग के माध्यम से उन्हें प्रदान की जा रही सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाएं तथा कृषि की नवीनतम तकनीकों का अधिक से अधिक प्रयोग कर अपनी आर्थिकी को मजबूत करें ।
उन्होंने भूमि की उपलब्धता होने पर जाछ में सब्जी मंडी खोलने का लोगों को आश्वासन दिया । उन्होंने जाछ में शीघ्र ही कृषि विक्रय केंद्र खोलने की बात भी कही ।
इस अवसर पर उन्हें कृषकों को रसायनिक खाद की किट भी प्रदान किए ।
विधायक श्री विनोद कुमार ने इस अवसर पर कहा कि किसान पारम्परिक खेती के बजाय नगदी फसलों की पैदावार पर अधिक ध्यान दें । उन्होंने किसानों व बागवानों से उन्हें प्रदान की जा रही योजनाओं का लाभ उठाने का भी आग्रह किया ।
स्थानीय पंचायत की प्रधान भारती देवी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया । भाजपा मंडलाध्यक्ष श्री रविन्द्र राणा ने भी इस अवसर पर अपने
इस अवसर पर कृषि उपनिदेशक रूप लाल चौहान और जिला कृषि अधिकारी बीड़ी शर्मा भी उपस्थित रहे