कुल्लू : जल संरक्षण व स्वच्छ भारत समर इटर्रनशिप कार्यक्रम का हुआ प्रारम्भ
रथ मैदान में जल संरक्षण व स्वच्छता पर रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न युवा मण्डल/महिला मण्डल, आई0टी0आई0, स्कूल तथा विभिन्न संस्थाओं के प्रतिभागी भाग लेगें
(एनएलएन मिडिया -न्यूज़ लाइव नाउ) : जल संरक्षण व स्वच्छ भारत समर इटरंनशिप कार्यक्रम मानव संसाधन विकास मंत्रालय, राष्ट्रीय युवा एंव खेल मंत्रालय और पेयजल एंव स्वच्छता मंत्रालय के तत्वाधान में माननीय प्रधानमंत्री जी कीे मंशा के अनुरूप स्वच्छता गातिविधियों पर आधारित युवाओं को स्वच्छ भारत ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप अभियान के अंतर्गत 100 घंटे का व्यक्तिगत अथवा सामूहिक श्रमदान का कार्य प्रारंभ किया गया। जिसके अन्तर्गत 31 व्यक्तिगत व 253 सामूहिक रूप में जिला भर में विभिन्न कार्य कार्य कर रहें है। इसी क्रम में 1-6-2018 को रथ मैदान में जल संरक्षण व स्वच्छता पर रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न युवा मण्डल/महिला मण्डल, आई.टी.आई, स्कूल तथा विभिन्न संस्थाओं के प्रतिभागी भाग लेगें। डाॅ. लाल सिंह जिला युवा समन्वयक ने बताया कि रैली को श्री यूनुस उपायुक्त कुल्लू एंव श्रीमति शालिनी अग्निहोत्री पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। रैली का मुख्य उदेश्य जल संरक्षण व स्वच्छता रहेगा। जल संरक्षण व स्वच्छ भारत समर इंटर्रनशिप व 100 घंटे श्रमदान कार्यक्रम के तहत डाॅ लाल सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम की अवधि 1 मई से 31 जुलाई 2018 तक निर्धारित की गई है। जिसका उदेश्य स्वच्छ भारत मिशन को जनआदोलन बनाने एंव युवाओं को स्वच्छता सम्बन्धी विकास कार्यो से जोड़ना है । जिसमें अकेले 100 घंटे अथवा 5 युवा 20 घंटे अथवा 10 युवा 10 घंटे श्रमदान कर सकते है इस योजना के अन्तर्ग सर्वप्रथम प्रतिभागी युवा/संस्था को आॅनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। पंजीकरण हेतू पेयजल एंव स्वच्छता मंत्रायल द्वारा http://sbsi/mygov.in आफिशल साइट पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते है। इसके अलावा आफॅ लाइन पंजीकरण का प्रपत्र भी नेहरू युवा केन्द्र के कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। पंजीकरण की अंतिम तिथी 15 जून 2018 तक ही है।इस कार्यक्रम के दौरान पंजीकृत युवा/महिला मण्डलों द्वारा स्वच्छता से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर काम करेंगे। जैसे नुक्कड़ नाटक, जागरूकता शिविर, डोर टू डोर बैठक, ग्रामीण व स्कूल स्तर रैली, वाल पेंटिग, शौचालय निर्माण करने में सहायता, वैस्ट कलेक्शन ड्राइव, खाद पिटस का विकास, बायोगैस संयंत्रों की स्थापना के लिए पंचायतों की योजना तैयार करना, गलियों की सफाई इत्यादि। डाॅ0 लाल सिंह जिला युवा समन्वयक ने बताया कि इन सभी कार्यो की रिर्पोट प्रतिदिन आनॅलाइन भेजनी पड़ेगी जिसके आधार पर जिला, राज्य एंव राष्ट्र स्तर पर पंजीकृत युवाओं/ संस्थाओं को प्रमाण पत्र दिये जायेगें तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा, संस्थाओं/ क्लबों को जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय को क्रमशः तीस हजार, बीस हजार, दस हजार की राशि दी जाएगी। वही राज्य स्तर पर क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय को पचास हजार, तीस हजार, बीस हजार की राशि नकद दी जाएगी। राष्ट्रीय स्तर पर क्रमशः दो लाख, एक लाख व पचास हजार तक की नकद राशि पुरस्कार दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नेहरू युवा केन्द के कार्यालय के दुरभाष न0 222203 मो0न0 9418025662, 9418035709 पर भी संपर्क कर सकते है। इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि 5 जून (विश्व पर्यावरण दिवस) के उपलक्ष्य पर सभी खण्डों में युवा मण्डलों व महिला मण्डलों द्वारा 200 डस्टबीन अपने संसाधनों द्वारा स्थापित किए जायेगें।