कुमारसैन: ओडी में बंद दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख!

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : जिला शिमला की तहसील कुमारसैन के ओडी में एक बंद दुकान में लगी आग। जिस वक्त आग लगी, उस वक्त दुकान बंद थी। ये दुकान नरेश कुमार गांव मधवानी की बतायी जा रही है। शुरुआती तौर पर आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। ये दुकान कर्फ़्यू की वजह से बंद थी। आज सुबह जब लोगों ने दुकान के अंदर से धुंआ उठता देखा तो अग्निशमन विभाग और पुलिस को सूचना दी गई। लेकिन जब तक अग्निशमन की टीम पहुंचती तब तक आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया था । दुकान के अंदर मोबाइल, चार्जर, कॉस्मेटिक, गिफ्ट पैक सहित सारा सामान जल गया है। आगजनी का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। दुकान मालिक नरेश कुमार के मुताबिक इस आगज़नी में लगभग 10 लाख का नुकसान हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.