किसान आंदोलन के कारण पंजाब में स्थगित रेल सेवऐं जल्द होगी शुरू ।
पंजाब में किसानों द्वारा किए गए आंदोलन के कारण रुकी रेल्वे सेवाऐं फिर शुरू होने जा रही हैं ,लिहाजा राज्य में जल्द ही ट्रेन सेवाएं बहाल की जाएंगी।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): पंजाब में किसानों द्वारा किए गए आंदोलन के कारण रुकी रेल्वे सेवाऐं फिर शुरू होने जा रही हैं ,लिहाजा राज्य में जल्द ही ट्रेन सेवाएं बहाल की जाएंगी। इससे कुछ ही घंटे पहले केन्द्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने ट्रेन सेवाओं का संचालन फिर से शुरू करने पर सहमति दी थी।सूत्रों ने संकेत दिया कि मंगलवार से मालगाड़ियों और सवारी गाड़ियों का संचालन फिर से शुरू हो जाएगा। रेल मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘रेलवे को मालगाड़ियों तथा सवारी गाड़ियों का संचालन फिर से शुरू करने को लेकर पंजाब सरकार की ओर से जानकारी मिली है। साथ ही यह भी बताया गया है कि ट्रेनों के संचालन के लिए अब पटरियां खाली हो चुकी हैं।’
मंत्रालय ने कहा, ‘रेलवे आवश्यक रख-रखाव जांच और अन्य प्रोटोकॉल को पूरा करने के बाद पंजाब में जल्द से जल्द ट्रेन सेवाएं बहाल करने के लिये कदम उठाएगा।’
इससे पहले, केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों ने सोमवार से 15 दिन के लिए यात्री ट्रेनों के लिए नाकाबंदी हटाने का फैसला लिया था। हालांकि उन्होंने कहा था कि अगर सरकार उनके मुद्दों का समाधान निकालने में विफल रही तो वे दोबारा नाकाबंदी कर देंगे।