किराएदारों को मिलेगी बिजली सब्सिडी में छूट

राजधानी में अलग-अलग इलाकों में किराये पर रह रहे लोगों को भी 400 यूनिट तक सब्सिडी का लाभ मिल सके इसके लिए सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज इस बाबत बैठक की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह इस योजना को किराएदारों तक पहुंचाने के लिए प्रीपेड मीटर लगाने की संभावनाएं पता करें।

दिल्ली सरकार के ऊर्जा मंत्री सत्येन्द्र जैन ने ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और बिजली वितरण कंपनियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर चर्चा के दौरान दिल्ली में बिजली उपभोक्ताओं के साथ-साथ किराएदारों को भी सरकार की 400 यूनिट तक विद्युत उपभोग करने वालों को दरों में मिल रही छूट का फायदा कैसे पहुंचाया जाए इस पर अधिकारियों से सवाल जवाब किए। चूंकि बहुत से किराएदारों ने मुख्यमंत्री से अलग अलग अवसर पर यह मांग की है कि किराएदारों को भी बिजली दरों में देय छूट का लाभ मिलना चाहिए।

ऊर्जा मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में वृहत योजना बनाने और उसे लागू कराने के लिए रोड मैप तैयार करने के निर्देश देते हुए अधिकारियों और बिजली वितरण कंपनियों के अधिकारियों से इस बारे में सरलीकरण प्रक्रिया अपनाने को और प्री-पेड मीटर के विकल्प की संभावना पर विचार करने पर बल दिया ताकि किराएदारों को भी विद्युत दरों में देय छूट का लाभ दिया जा सके। श्री जैन ने कहा कि प्री-पेड विद्युत मीटर घर मालिकों, उपभोक्ताओं और किराएदारों दोनों के लिए फ ायदेमंद रहने के साथ सभी संबंधित लोगों के लिए आसान बिलिंग करने में मददगार साबित होंगें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.