राजस्थान की राजधानी जयपुर में एटीएस के एसपी आशीष प्रभाकर का शव कार में मिलने से सनसनी मच गई. उसी कार में एक महिला का शव भी बरामद किया गया है. कार में सर्विस रिवॉल्वर भी मिला है. शक जताया जा रहा है कि उसी से दोनों को गोली लगी है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को एसपी आशीष प्रभाकर ने कॉल करके तुरंत चेतक (पीसीआर) को शिवदासपुरा के पास एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग पर भेजने के लिए कहा, लेकिन जब वहां पुलिस पहुंची, तो एक कार में दो शव मिले. इसमें से एक शव एसपी आशीष प्रभाकर का ही था.