कामल आर खान के लिए और एक नई मुसीबत

तीन साल पुराने मामले मे गिरफ्तार

विवादित ट्वीट करके कानूनी पचड़े में फंसने के बाद कमाल आर खान अब एक नई मुसीबत में फंस गए है।  कमाल आर खान को तीन साल पुराने केस में वर्सोवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  केआरके पर छेड़खानी का आरोप लगा है। कमाल आर खान ने शिकायतकर्ता से सेक्सुअल फेवर जनवरी 2019 के पहले सप्ताह में मांगे थे। अपनी  फिटनेस ट्रेनर संग छेड़खानी करने के आरोप में वर्सोवा पुलिस ने शनिवार को कमाल आर खान को गिरफ्तार कर लिया।  रविवार को उन्हें हॉलीडे कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद उनको  न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

फिटनेस ट्रेनर ने 2021 के बीच में पुलिस में केआरके के खिलाफ शिकायत की थी. ट्रेनर ने कहा था कि वह इंडस्ट्री में कमाल आर खान के संबंधों से डरती थी और इसलिए उस घटना के तुरंत बाद उसने पुलिस से संपर्क नहीं किया था।  इसके अलावा उनपर शिकायतकर्ता का जबरन हाथ पकड़ने का भी आरोप है. इसी मामले में वर्सोवा पुलिस ने कमाल राशिद खान को गिरफ्तार किया है

बीते दिनों मुंबई पुलिस ने केआरके को दो साल पुराने विवादित ट्वीट के मामले में अरेस्ट किया था. केआरके पर ये भी आरोप हैं कि उन्होंने दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और इरफान खान पर अपमानजनक ट्वीट पोस्ट किए थे. कमाल आर खान को मलाड पुलिस ने गिरफ्तार किया था और अब दूसरे मामले में भी केआरके फंस गए हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.