कांफ्रेंस में मोदी ने मुख्यमंत्रियों से 15 मई तक लॉकडाउन का ब्लू प्रिंट बना कर देने को कहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि हम अर्थव्यवस्था खोलने पर काम कर रहे हैं।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : ओम तिवारी : सोमवार 11 मई को कोरोना संकट पर पीएम मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से विडियो कांफ्रेंसिंग से बात की। बिहार, तेलंगाना, महाराष्ट्र, पंजाब और पश्चिम बंगाल लॉकडाउन बढ़ाए जाने के पक्ष में हैं। तेलंगाना और तमिलनाडु ने कहा है कि अभी ट्रेन और विमान सेवा ना शुरू की जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि हम अर्थव्यवस्था खोलने पर काम कर रहे हैं। अभी हमारी सबसे बड़ी चुनौती यह है कि कोरोना का संक्रमण गांवों तक ना पहुंचे। मोदी ने कहा- ”मैं सभी मुख्यमंत्रियों से अपील करता हूं कि आप मुझे एक विस्तृत योजना बनाकर दें कि अपने राज्यों में आप लॉकडाउन पीरियड से कैसे निपटेंगे। मैं चाहता हूं कि राज्य एक ब्लू प्रिंट बनाएं जिसमें लॉकडाउन और उसमें धीरे-धीरे राहत दिए जाने के दौरान उन सभी बारीकियों का जिक्र हो, जिनका सामना राज्यों करना होगा। हमें समझना जरूरी है कि कोरोना के बाद दुनिया बदल गई है। ऐसा ही बदलाव विश्व युद्ध के बाद आया था। हमें यही सोचकर काम करना है। हमें धीरे-धीरे लॉकडाउन में ढील देने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना है, क्योंकि कोरोना के लिए वैक्सीन या स्थायी हल नहीं मिलने तक यही एक मात्र हथियार है। अब हमें ‘जन से लेकर जग तक’ के सिद्धांत पर चलना है।
मानसून की शुरुआत के बाद कोरोना के अलावा कई तरह की बीमारियों से समाधान के लिए भी हमें तैयार रहना पड़ेगा। कोरोना के बाद का वक्त भारत के लिए अच्छे मौके लाएगा, हमें इनका भरपूर फायदा उठाना है। हमारे पॉलिसीमेकर्स को अब टीचिंग और एजुकेशन सेक्टर को नया रूप देने के बारे में सोचना चाहिए।”
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने लोगों से कहा था कि वे जहां पर हैं, वहीं पर रुके रहें। पर लोग अपने घर जाना चाहते हैं, ये इंसानी फितरत है। इसके चलते हमें अपने फैसले बदलने पड़े, लेकिन इसके बावजूद हमें ध्यान रखना है कि संक्रमण न फैले और गांवों तक न पहुंचे। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि यही हमारी सबसे बड़ी चुनौती है। बैठक के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्रियों से चर्चा की और उन्होंने आरोग्य सेतु ऐप के इस्तेमाल पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस ऐप के डाउनलोड बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्रियों को प्रयास करने चाहिए, क्योंकि इससे संक्रमितों की पहचान में मदद मिलती है। प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले 25 मार्च से लॉकडाउन की घोषणा की थी। पहला लॉकडाउन 21 दिन के लिए लगाया गया था। इसे 14 अप्रैल को खत्म होना था। इसके बाद लॉकडाउन 19 दिन और बढ़ा दिया गया था। तीन मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन को फिर से 14 दिन बढ़ा दिया गया है। अब 17 मई को लॉकडाउन खत्म होगा।
सोमवार को मोदी ने 51 दिनों में पांचवीं बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इससे पहले उनकी मुख्यमंत्रियों के साथ चार बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हो चुकी है। उन्होंने 20 मार्च, 2, 11 और 27 अप्रैल को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा की थी। इन कांफ्रेंसों में ही कोरोना काल में देश के भविष्य के रुख पर सरकार ने चर्चा की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.