कांग्रेस सांसद हुसैन दलवई का भगवान राम पर विवादास्पद बयान

 (एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) :  कांग्रेस सांसद हुसैन दलवई ने शुक्रवार को एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि भगवान राम ने भी संदेह के आधार पर सीता को छोड़ दिया था।

तीन तलाक पर विवादास्पद बयान देते हुए उन्होंने कहा कि मुस्लिमों ही नहीं, हिंदू, सिख आदि सभी धर्मों में महिलाओं के साथ भेदभाव किया जाता है। हर सोसायटी में पुरुषों का ही वर्चस्व है। यहां तक की भगवान राम ने भी संदेह के आधार पर सीता को छोड़ दिया था।

दलवई के इस बयान पर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। लोगों ने इस बयान के लिए कांग्रेस सांसद की कड़ी आलोचना की और उनसे माफी की मांग की।

हुसैन दलवई के इस बयान पर बवाल मच गया। राकेश सिन्हा ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि दलवई ने हिंदू अस्मिता पर सवाल उठाए हैं। किसी भी धर्म का अपमान संविधान के खिलाफ है। दलवई को इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।
प्रवीण कपूर ने ट्वीट कर कांग्रेस से भगवान श्रीराम को लेकर विवादित बयान देने वाले सांसद हुसैन दलवई को अविलंब पार्टी से निष्कासित करने और जनता से माफी मांगने को कहा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.