कश्मीर : 100 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 11 की मौत
बस लोरान से पुंछ की ओर जा रही थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा मंडी तहसील के पलेरा इलाके में हुआ
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार को एक बस हाईवे से फिसलकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 यात्री जख्मी हैं। बस लोरान से पुंछ की ओर जा रही थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा मंडी तहसील के पलेरा इलाके में हुआ। पुलिस और प्रशासन की टीमें स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य में जुटी हैं।पुलिस के मुताबिक, घायलों में चार से पांच की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए जम्मू भेजा गया है। बताया जा रहा है कि बस ओवरलोड थी। मोड़ पर ड्राइवर ने इससे नियंत्रण खो दिया और बस खाई में समा गई।