कश्मीर : सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकियों को मार गिराया
कश्मीर के सोपोर जिले में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। मारे गए दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के थे।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : कश्मीर के सोपोर जिले में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। मारे गए दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के थे। इनकी पहचान ओविस बट्ट और ताहिर अहमद के रूप में हुई।सुरक्षाबलों को सोपोर के ब्राथ कलन इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सेना और पुलिस के जवानों ने बुधवार शाम से इलाके की घेराबंदी शुरू की। इसी दौरान आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर दीं। जवाबी कार्रवाई में 2 आतंकी ढेर हो गए। आतंकियों के समर्थन में प्रदर्शन रोकने के लिए इंटरनेट बंद किया गया है। पुलिस ने आतंकियों के शव को बरामद किया। मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद जब्त किया गया।पिछले दिनों सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने बताया था कि सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में जनवरी से अब तक 225 आतंकियों को मार गिराया। इस कार्रवाई में घाटी के स्थानीय लोग सेना की मदद कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने संसद में बताया था कि 2017 में 213 आतंकी मारे गए। आतंक के खिलाफ लड़ाई में राज्य पुलिस और सेना के 80 जवान शहीद हुए। इससे पहले साल 2016 में कुल 150 आतंकी ढेर हुए थे।