कश्मीर में सैन्यबलों ने 2 पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया ।

कश्मीर पुलिस के IG विजय कुमार के मुताबिक मोहम्मद इस्माइल अल्वी उर्फ लंबू उर्फ अदनान जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का रिश्तेदार था।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक दो कुख्यात आतंकियों को मार गिराया है। यह घटना नागबेरन-तरसर के जंगलों की है। पुलिस ने बताया है कि मारे गए आतंकियों में से एक जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी लंबू है जो पाकिस्तान का टॉप मोस्ट आतंकी था। बता दें लंबू इम्प्रूवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बनाने में एक्सपर्ट था और 2019 में हुए पुलवामा हमले की साजिश में भी शामिल था। सुरक्षाबलों को 4 साल से उसकी तलाश थी। वह 2017 से घाटी में सक्रिय था।
कश्मीर पुलिस के IG विजय कुमार के मुताबिक मोहम्मद इस्माइल अल्वी उर्फ लंबू उर्फ अदनान जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का रिश्तेदार था। वह 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए हमले के दिन तक फियादीन आदिल डार के साथ ही रुका हुआ था। आदिल के वायरल वीडियो में लंबू की आवाज भी सुनाई दी थी। बता दें पुलवामा हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हुए थे।
चिनार कॉर्प्स कमांडर के लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने बताया कि लंबू के मारे जाने का दोगुना महत्व है। इससे पुलवामा की घटना का भी क्लोजर हो गया है। IED ब्लास्ट में खुद को उड़ाने वाले आदिल को लंबू ने ही ट्रेंड किया था।
पुलिस ने बताया कि नागबेरन-तरसर के जंगलों में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर सर्चिंग शुरू की गई थी। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सूत्रों के मुताबिक ये 5 आतंकियों का ग्रुप था। इसमें एक स्थानीय और चार पाकिस्तानी आतंकी थे। एनकाउंटर में मारे गए दूसरे आतंकी की अभी पहचान नहीं हुई है। वहीं पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन भी जारी है, इसमें तीन जिलों की पुलिस और सेना क जवान जुटे हुए हैं।

14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के अवन्तीपुरा इलाके में CRPF के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था। गोरीपुरा गांव के पास हुए इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। आतंकियों ने हमले के लिए 350 किलो आईईडी का इस्तेमाल किया था।
पंजाब के फिरोजपुर बॉर्डर पर BSF ने शुक्रवार रात पाकिस्तान के 2 घुसपैठियों को मार गिराया। BSF के जवानों ने घुसपैठियों को रुकने के लिए कहा, लेकिन वे नहीं माने। जैसे ही वे भारतीय सीमा में घुसे जवानों ने उन्हें ढेर कर दिया। इसके साथ ही आसपास के इलाकों में भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
शोपियां में 14 जगहों पर सुरक्षाबलों की छापेमारी की जा रही है। यह कार्रवाई जम्मू-पुंछ हाईवे पर IED मिलने और टेरर फंडिंग के मामले की जा रही है। आतंकी हिदायत अहमद के शरतपोरा स्थित घर पर भी छापा मारा गया है। उसे पिछले साल जम्मू से गिरफ्तार किया गया था।
शुक्रवार को बारामूला में सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था। हमले में CRPF के तीन जवान और एक नागरिक घायल हो गया। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की और सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन आतंकियों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। सुरक्षाबलों की ओर से चौकस निगरानी जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.