कश्मीर मुद्दे पर गंभीर संग कई सेलिब्रिटीज ने किया ट्वीट ।
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने भी सरकार के इस बड़े फैसले के बाद अपनी खुशी ट्वीट कर कि जाहिर ।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) :केन्द्र की मोदी सरकार ने सोमवार को ऐतिहासिक फैसला लेते हुए जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया है। 370 के खंड ए को छोड़कर बाकी सभी खंडों को समाप्त करने का ऐलान किया गया है। इस ऐतिहासिक फैसले पर तमाम दिग्गज हस्तियों ने अपने विचार सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने भी इस बड़े फैसले के बाद अपनी खुशी ट्विटर पर जाहिर की है। गंभीर ने ट्विटर पर लिखा, ‘जो कोई ना कर सका वो हमने कर दिखाया है। कश्मीर में भी अपना तिरंगा लहराया है।’ वहीं सुरेश रैना ने भी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। रैना ने ट्विटर पर लिखा, ‘ऐतिहासिक कदम, 370 को हटाना! #JaiHind’ । वही जायरा वसीम ने ट्वीट किया – ‘यह समय भी बीत जाएगा’ ।