कश्मीर : दो अलग मुठभेड़ों में दो आतंकियों की मौत व एक गिरफ़्तार।
किसी किस्म के विरोध-प्रदर्शन को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों और पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : ओम तिवारी : पिछले कुछ समय से कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ का दौर जारी है। कश्मीर में गुरुवार को दो अलग-अलग मुठभेड़ाें में दो आतंकी मारे गए। शोपियां में दाेपहर को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। इससे पहले सुबह पुलवामा के पंपाेर में हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। मुठभेड़ के बाद ही इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। किसी किस्म के विरोध-प्रदर्शन को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों और पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। दो दिन पहले भी शोपियां के तुर्कवंगम गांव में 3 आतंकी ढेर किए थे। दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को गिरफ्तार भी किया है। उसके पास हथियार और विस्फोटक मिले हैं। न्यूज एजेंसी वार्ता के सूत्रों के मुताबिक, पकड़ा गया आतंकी कुलगाम के रेदवानी का इमरान डार है। वह हाल ही में आतंकी संगठन में शामिल हुआ था। 8 दिन में आज 11वां एनकाउंटर था। इससे पहले 9 एनकाउंटर में 28 आतंकी मारे गए। पिछले दिनों पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहा नार्को-टेरर रैकेट भी पकड़ा गया। ये रैकेट आतंकियों के लिए फंडिंग में मदद कर रहा था। कश्मीर में सुरक्षाबल मुश्तैदी से पाकिस्तान नियोजित आतंकवाद को जवाब दे रहे हैं।