कर्नाटक: मुस्लिम संगठन पर छात्राओं को भड़काने का लगा था आरोप।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): बात दरासल कर्नाटक के उडुपी कि हैं , एक सरकारी इंटर कॉलेज की छात्राओं की हिजाब पहनकर क्लास करने की मांग से उठा विवाद हाईकोर्ट में है
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): बात दरासल कर्नाटक के उडुपी कि हैं , एक सरकारी इंटर कॉलेज की छात्राओं की हिजाब पहनकर क्लास करने की मांग से उठा विवाद हाईकोर्ट में है और इसकी आंच देशभर में महसूस की जा रही है, लेकिन क्या ये सिर्फ कुछ छात्राओं की अपना हक मांगने की लड़ाई है या बात इससे कहीं अधिक है? कहीं ऐसा तो नहीं कि मजहबी संगठनों में वर्चस्व की जंग में मासूम लड़कियों के दिमाग में जहर घोलने की साजिश रची गईयही समझने के लिए हमने भारत के दक्षिण-पश्चिम तट पर बसे उडुपी शहर का दौरा किया और इस प्रदर्शन की पूरी कहानी को समझने की कोशिश की। पेश है ग्राउंड रिपोर्ट। एक सवाल का जवाब देकर आप पोल में पार्टिसिपेट भी कर सकते हैं।
आलिया का दावा है कि जब ऑफलाइन क्लासेज चालू हुईं, तो उन्हें हिजाब पहनकर आने से रोक दिया गया और इसके विरोध में उनका प्रदर्शन शुरू हुआ जिससे हिजाब को लेकर पूरा विवाद खड़ा हुआ है।इस हिजाब विवाद से पहले उडुपी में छात्राओं ने ABVP के आह्वान पर रेप की एक घटना और मनीपाल में देर रात तक क्लब खोले जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम छात्राओं के ABVP का बैनर उठाए प्रोटेस्ट करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं।31 दिसंबर को उडुपी के सरकारी कॉलेज, गवर्नमेंट गर्ल्स प्री यूनिवर्सिटी कॉलेज (सीनियर सेकेंड्री स्कूल) की 6 मुस्लिम छात्राओं ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें हिजाब पहने हुए छात्राएं क्लास के बाहर बेंच पर बैठकर पढ़ रही थीं। ये तस्वीर तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।बता दें कि छात्राओं ग्रुप को लीड ‘आलिया असादी’ ने किया ।