सुंदरनगर।रोशन लाल शर्मा
(एन एल एन मीडिया।न्यूज लाइव नाउ):
सुंदर नगर बस अड्डे के साथ करोड़ो रूपये की लागत से बना शॉपिंग कॉम्प्लेक्स विरान पड़ा है।70 से ऊपर निर्मित दुकानों में से अधिकांश के शटर बन्द् पड़े हैं।नगर परिषद सुंदर नगर से मिली जानकारी के अनुसार जिन लोगों ने नीलामी पर ली है उनमें से अधिकांश लोग किराया भी नही दे रहै है।जिस मकसद के लिए शॉपिंग काम्प्लेक्स का निर्माण किया गया और करोड़ो रूपये व्यय किये गए अभी तक निष्फल होते ही दिख रहे है। एक तो देरी से निर्माण होने से निर्धारित राशी से तीन गुणा व्यय अब तक इस काम्प्लेक्स के निर्माण पर हो गया है। काम्प्लेक्स का शिलान्यास 2003 में हुआ था जबकि पूरा करने में 14 वर्ष लग गए।
इस दौरान दरवाजे तक सड़ गल गए और छप्पर तक लीक हो गए और बार बार इस काम्प्लेक्स की मुरम्मत उद्घाटन से पहले ही करनी पड़ी। हालांकि इस के निर्माण का उद्देश्य तब पुरा होता जब इसमें निर्मित दुकाने बेरोजगारों को दी जाती। जबकि मिली जानकारी के अनुसार अधिकांस दुकाने सुन्दरनगर के व्यवसायियों ने ही ले रखी है । सबसे बड़ी बात जो बस स्टैंड की तरफ से पुराना पुल है उसको बड़ा मोटर के लाइक बनाया जाए । बाजार की साइड से जो सड़क है उसे ठीक ढंग से निर्मित किया जाए ताकि
ग्राहकों को आने जाने में आसानी हो।स्थानीय लोगों में करतार सिंह जमबाल ,संजय कुमार,अनवर खान, सुरेश कुमार ,दिनेश कुमार,राजेश कुमार,शिव कुमार ने शॉपिंग काम्प्लेक्स में बन्द पड़ी दुकानों की नगर परिषद को समीक्षा करने का आग्रह किया है और जो दुकाने बंद पड़ी है उन्हें तुरंत खुलाया जाए।और जो दुकाने नही खोलते और जिन लोगों के किराए बाकि हैं उनकी अल्लोटमेन्ट नियमानुसार रद्द की जाए।सरकार द्वारा व्यय किये गए लगभग 4 करोड़ के व्यय को भी निष्फ़ल होने से बचाया जाए।
क्या कहता है नगर परिषद?
जिन जिन व्यक्तियों ने नीलामी में दुकाने ली हैं और किराया बराबर नही दे रहे हैं उन्हें नोटिस दिया जा रहा है।बंद पड़ी दुकानों की समीक्षा की जाएगी और नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
कार्यकारी अधिकारी।नगर परिषद सुंदरनगर