करंट लगने से 18 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत
– पानी गर्म करने की रोड़ लगाते वक्त पेश आया हादसा
न्यूज लाईव नाऊ: पांवटा साहिब (ओम शर्मा): पांवटा के मिश्रवाला में 18 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय पेश आया तब युवत पानी गर्म करने के लिए रोड़ लगाने लगी। जैसे ही युवती ने रोड़ लगाई अनाचक उसे करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसके उपरांत युवती के परिजनों ने उसे गंभीर हालत ने सिविल अस्पताल में ले गए। जहां पर इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मिश्रवाला इलाके की 18 वर्षीय मोमिना पुत्री जफरूदीन अपने घर पर पानी गर्म करने के लिए रोड़ लगा रही थी कि अचानक उसे करंट लग गया। इसके बाद परिजनों ने युवती को गंभीर हालत में सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।