कबड्डी में देशभर में लहराएगा हिमाचल का परचम : कुलदीप

नालागढ़ में कबड्डी एसोसिएशन की बैठक संपन्न, खिलाडिय़ों को सुविधाओं पर चर्चा

कबड्डी में देशभर में लहराएगा हिमाचल का परचम : कुलदीप
– नालागढ़ में कबड्डी एसोसिएशन की बैठक संपन्न, खिलाडिय़ों को सुविधाओं पर चर्चा
न्यूज लाईव नाऊ : नालागढ़ (ओम शर्मा): जिला सोलन कबड्डी एसोसिएशन की बैठक वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में नालागढ़ में संपन्न हुई। बैठक में हिमाचल के खिलाडिय़ों को नेशनल स्तर पर अधिमान देने, प्रदेश में कबड्डी खिलाडिय़ों को सुविधाएं देने समेत अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने कहा कबड्डी एसोसिएशन देशभर में हिमाचल का परचम लहराने के लिए प्रयासरत है। प्रो. कबड्डी व नेशनल स्तर की प्रतियोगिताओं में हिमाचली खिलाडिय़ों को अधिमान दिलाने के लिए एसोसिएशन काम कर रही है। बैठक में राज्य स्तरीय सब जूनियर प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए एसोसिएशन ने सभी प्रतिनिधियों का आभार जताया।

कुलदीप सिंह ने कहा कि कबड्डी खिलाडिय़ों को सुविधाएं व हर विधानसभा क्षेत्र में एक अच्छे इनडोर व आऊट डोर स्टेडियम के लिए प्रदेश सरकार से मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रो. कबड्डी व अन्य राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिमाचली खिलाडिय़ों को अधिमान देने के लिए एसोसिएशन संपर्क साध रही है। प्रो. कबड्डी में इस बार कई हिमाचली खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे। बैठक में कबड्डी के अलावा अन्य खेलों को प्रमोट करने पर भी विचार विमर्श किया गया। कुलदीप सिंह ने कहा कि युवा शाक्ति अगर खेलों से जुड़ेगी तो ही नशे जैसी समाजिक बुराईयों से दूर रह पाएगी। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह के साथ बाबा गुरमेल सिंह, राम स्वरूप, ओम प्रकाश रनोट, बलदेव चौधरी थाना, गुरपाल सिंह, पवन लवाणा, हरपाल लवाणा, हेम राज चौधरी, कुलदीप सिंह, विक्की सरपंच, बिल्ला चौधरी, जसमेर चौधरी समेत कबड्डी एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.