ऑस्ट्रेलिया : जानिए कैसे एक महिला ने अपने पति को मारपीट के आरोप में फ़साने के लिए रची साजिश
शादी के 8 महीने बाद महिला ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली एक महिला ने पति पर मारपीट के आरोप लगाते हुए उसे जेल भिजवा दिया, लेकिन जल्द ही एक वीडियो ने पत्नी की पूरी पोल खोल दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां रहने वाले फैजल खान की मुस्लिम डेटिंग के जरिए अस्मी नाम की महिला से मुलाकात हुई थी। कुछ दिन के बाद दोनों ने शादी कर ली। लेकिन शादी के 8 महीने बाद महिला ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया। इस वजह से की थी शादी…फैजल ने पुलिस को बताया कि उसे पहले ही पत्नी पर शक हो गया था। वो समझ गया था कि उसने उससे शादी ऑस्ट्रेलिया का वीजा पाने के लिए की थी। जब अस्मी को पता चला कि फैजल उसकी सच्चाई जान चुका है, तो उसने फैजल को फंसाने का प्लान बनाया। फैजल ने बताया कि उसकी वाइफ ने उसे फंसाने की बात खुद कही थी।
फैजल ने कहा, ”एक दिन रात को उसने मुझे धमकी देते हुए कहा, तुम मुझे घर से बाहर करोगे? देखो मैं तुम्हारा क्या हाल करती हूं”।फैजल को फंसाने के लिए उसकी वाइफ ने लिफ्ट में जाकर खुद के चेहर पर कई जोरदार पंच मारे, जिससे उसकी आंख के नीचे काला घेरा पड़ गया। इसके बाद उसने पुलिस को बुला लिया। पुलिस फैजल को अरेस्ट करके ले गई। तब उसने वकील की मदद ली।वकील और पुलिस की मदद से फैजल ने अपने बेगुनाह होने के सबूत जुटाने शुरू कर दिए। उसने अपार्टमेंट के सीसीटीवी फुटेज निकलवाए और सच्चाई सामने आ गई। अस्मी लिफ्ट में खुद को पंच मारते हुए नजर आई, जिससे दांव उल्टा पड़ गया। फैजल ने खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए वकील समेत बाकी फीस पर 20 हजार डॉलर खर्च कर दिए।फुटेज सामने आने के बाद फैजल की पत्नी फरार है। उसने पुलिस से अपील की है कि वो उस महिला को पकड़कर वापिस अपने देश भेज दें। क्योंकि उस महिला से उसे जान का खतरा है।