सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के एक टीवी पत्रकार को कथित बाल अश्लील सामग्री रखने के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार किया गया. नाइन न्यूज नेटवर्क के बेन मैककॉरमैक को सिडनी में उनके घर से गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए रेडफर्म पुलिस स्टेशन ले जाया गया.
डेली टेलीग्राफ को एक वकील ने बताया, “हां वह गिरफ्तार किया गया है. अभी मुझे नहीं मालूम है कि किस तरह के आरोप लगे हैं.” रिपोर्ट के अनुसार, खुफिया पुलिस ने मैककॉरमैक के कार्यस्थल से एक कंप्यूटर भी बरामद किया है. नाइन न्यूज नेटवर्क ने उसके मुख्यालय में पुलिस कार्रवाई होने की पुष्टि की.