ऑस्ट्रेलियन ओपन में जोकोविच ने तात्सुमा इटो को 6-1, 6-4, 6-2 से हराया

कोको गॉफ का अगला मुकाबला ओसाका से होगा, यूएस ओपन में उनके खिलाफ हारीं थी

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दिन बुधवार को अमेरिका की सेरेना विलियम्स तीसरे दौर में पहुंच गईं। 7 बार की चैम्पियन सेरेना ने स्लोवेनिया की तमारा जडैनसेक को सीधे सेटों में हराया। उन्होंने यह मुकाबला 6-2, 6-3 से अपने नाम किया। मेन्स सिंगल्स में स्विट्जलैंड के रोजर फेडरर ने भी जीत दर्ज की। उन्होंने सर्बिया के फिलिप क्रेजिनोविच को 6-1 6-4 6-1 से हराया। वहीं, डिफेंडिंग चैम्पियन वर्ल्ड नंबर-2 सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने भी दूसरे दौर में जीत दर्ज की। उन्होंने जापान के तात्सुमा इटो को 6-1, 6-4, 6-2 से हराया। दूसरी ओर,  15 साल की कोको गॉफ तीसरे दौर में पहुंच गईं। अमेरिका की गॉफ ने रोमानिया की सोराना क्रिस्टिया को 4-6, 6-3, 7-5 से हराया। अब उनका अगला मुकाबला जापान की नाओमी ओसाका से होगा। गॉफ पिछले यूएस ओपन में ओसाका के खिलाफ हारकर ही बाहर हुईं थी। इनके अलावा महिला सिंगल्स में ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी और जापान की नाओमी ओसाका भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर तीसरे राउंड में पहुंच गईं। दुनिया की नंबर-1 बार्टी ने स्लोवेनिया की 48वीं रैंकिंग पोलोना हेरकॉग को 6-1, 6-4 से हराया। वहीं, वर्ल्ड नंबर-4 नाओमी ओसाका ने चीन की 42वीं रैंकिंग शाईशाई झेंग को 6-2, 6-4 से शिकस्त दी। मिस्त्र के स्टेफानोस सितसिपास को वॉक ओवर मिला। वे तीसरे दौर में पहुंच गए। उनका जर्मनी के फिलिप कोह्ल्श्राइबर से मुकाबला था, जो मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैच से बाहर हो गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.