ऐसे होगा नूतन की पोती प्रनूतन का डेब्यू

जी हां, कश्मीर की खूबसूरत वादियाँ भी फिल्म का हिस्सा बन रही हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म का पहला शेड्यूल कश्मीर के श्रीनगर के सोनमर्ग में शूट हुआ है

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : जी हां, कश्मीर की खूबसूरत वादियाँ भी फिल्म का हिस्सा बन रही हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म का पहला शेड्यूल कश्मीर के श्रीनगर के सोनमर्ग में शूट हुआ है। ऐसे में कहा जा सकता है कि प्यार का शहर कहे जाने वाले कश्मीर को दर्शक एक बार फिर से देख सकेंगे। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन नितिन कक्कड़ कर रहे हैं, जिन्होंने अबतक ‘मित्रों’ और ‘फिल्मिस्तान’ नाम की बनाई है। बता दें कि मोहनिश बहल ने जागरण डॉट कॉम से प्रनूतन की लांचिंग को लेकर यह बात कही थी कि उन्हें लगता है कि प्रनूतन में उनकी दादी नूतन की झलक है और जब भी लांच होंगी तो फिल्मों में अच्छा अभिनय करेंगी।मोहनिश ने कहा कि  प्रनूतन का बॉलीवुड डेब्यू मेरे परिवार के लिए बेहद ख़ुशी की बात है और इससे भी ज्यादा ख़ुशी मुझे यह है कि सलमान उन्हें लांच कर रहे हैं। मेरे करियर को बनाने में भी सलमान का बहुत बड़ा हाथ हैं।अगर सलमान नहीं होते तो मुझे एक्टर बनने का चांस नहीं मिल पाता। मैं बहुत खुश हूं कि इतने सालों की दोस्ती को आगे बढ़ाते हुए अब सलमान मेरी बेटी को भी लांच कर रहे हैं।नूतन लाइमलाइट से हमेशा दूर रही हैं लेकिन, पिछले कुछ महीनों से वो अपने सोशल अकाउंट पर काफी एक्टिव रहने लगी थीं और स्टार किड होने की वजह से लोगों की नज़रों में उतरना भी लाज़मी था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.