एरियाना ग्रांडे : मेरे शरीर का 60 फीसदी हिस्सा शैंपेन है !
उन्होंने कहा, शैंपेन की वजह से उन्हें अपने नए गाने 'थैंक्यू, नेक्स्ट' को लिखने की प्रेरणा मिली।अमेरिकन सिंगर एरियाना ग्रांडे का कहना है कि वह आजकल बहुत शराब पी रही हैं इसलिए उनके शरीर में 60 फीसदी शैंपेन है
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : अमेरिकन सिंगर एरियाना ग्रांडे ने कहा, ‘ हमारे शरीर में 60 फीसदी पानी होता है लेकिन मेरे शरीर में 60 फीसदी पिंक वीव क्लाइकक्वॉट है।’ उन्होंने कहा, शैंपेन की वजह से उन्हें अपने नए गाने ‘थैंक्यू, नेक्स्ट’ को लिखने की प्रेरणा मिली।अमेरिकन सिंगर एरियाना ग्रांडे का कहना है कि वह आजकल बहुत शराब पी रही हैं इसलिए उनके शरीर में 60 फीसदी शैंपेन है। ग्रांडे ने ‘बिलबोर्ड’ मैगज़ीन को बताया, ‘मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी उतनी शराब पी होगी, जितनी मैंने पिछले महीने पी है।’ उन्होंने खुद को ही शैंपेन बताते हुए कहा, ‘मैं शैंपेन हूं। आप जानते हैं कि लोग कहते हैं कि हमारे शरीर में 60 फीसदी पानी होता है लेकिन मेरे शरीर में 60 फीसदी पिंक वीव क्लाइकक्वॉट है।’