एरियाना ग्रांडे के नए म्यूजिक वीडियो “Thank U, Next” ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स !

वीडियो को अब तक 5 मिलियन लाइक्स के साथ साढ़े 7.2 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : अमेरिकी सिंगर एरियाना ग्रांडे ने हाल ही में अपना नया म्यूजिक वीडियो ‘थैंक यू, नेक्स्ट’ रिलीज किया है। व्यूज के मामले में गाने ने यूट्यूब पर रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रिलीज होने के महज आधे घंटे में वीडियो को 1 मिलियन लोगों ने देखा, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। एरियाना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर म्यूजिक वीडियो की क्लिप पोस्ट की थी।वीडियो पर कमेंट्स और लाइक्स की बाढ़ सी आ गई है। वीडियो को अब तक 5 मिलियन लाइक्स के साथ साढ़े 7.2 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं। फैंस ने 4 लाख से ज्यादा कमेंट किए हैं। फैंस के रिस्पॉन्स से यूट्यूब का कमेंट सेक्शन क्रैश हो गया।यूट्यूब ने ट्वीट कर कहा, “थैंक यू, नेक्स्ट वीडियो इतना अच्छा है, कि इसने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया।”वीडियो का प्रीमियर यूट्यूब पर लाइव किया गया था। दुनियाभर के करीब 8 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो का लाइव प्रीमियर देखा। सोशल मीडिया पर भी यह न्यू सॉन्ग तेजी से वायरल हो रहा है।इस गाने में मीन गर्ल्स, ब्रिंग इट ऑन, लीगली ब्लॉन्ड और 13 गोइंग फेमस के कुछ सीन्स को रीक्रिएट किया गया है। वीडियो में एरियाना ने ‘लीगली ब्लॉन्ड’ की एक्ट्रेस व्हिदरस्पून के फेमस ‘बेंड एंड स्नैप’ मूव को भी रीक्रिएट किया है। व्हिदरस्पून ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो की तारीफ की है। म्यूजिक वीडियो में क्रिस जैनर, आरोन सैम्यूअल्स, जोनाथन बैनेट, जेनिफर कूलिज और ट्रॉय सिवान ने कैमियो किया है। क्रिस एरियाना की मां के कैरेक्टर में नज़र आ रही हैं। वीडियो में सिंगर ने अपने पिछले बॉयफ्रेंड्स को ट्रिब्यूट दिया है। पॉप सिंगर के इस नए सिंगल का क्रेज ऐसा है कि कई सेलेब्स ने भी “थैंक यू, नेक्स्ट” के लिए सोशल मीडिया पर रिएक्शन पोस्ट किए। 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.