एयर पॉल्यूशन: दिल्ली में डीजल जेनरेटरों पर बैन

नई दिल्ली
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब होकर खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी है। इसे देखते हुए पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम एवं नियंत्रण प्राधिकरण (EPCA) ने राजधानी में डीजल से चलने वाले सभी जेनरेटर्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि मेट्रो और अस्पतालों को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है। इसके अलावा पार्किंग शुल्क में भी इजाफा हो सकता है।

EPCA के चेयरमैन भुरे लाल और सदस्य सुनीता नरायण ने मंगलवार को डीजल जेनरेटर पर बैन के फैसले का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि वायु प्रदूषण को देखते हुए बदरपुर थर्मल पावर प्लांट को भी बंद कर दिया गया है। EPCA के मुताबिक दिल्ली में हवा की गुणवत्ता रेड जोन में प्रवेश कर चुकी है। इसे देखते हुए आने वाले दिनों में पार्किंग शुल्क में 4 गुना तक इजाफा हो सकता है। EPCA ने कहा कि जाड़े के मौसम में वायु प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए अगर जरूरी हुआ तो ग्रेडेड रिस्पॉन्स ऐक्शन प्लान के तहत कई तरह के कदम उठाए जाएंगे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.