एमसीडी चुनाव 2017: बीजेपी प्रत्याशियों को टिकट की उम्मीद, आज जारी हो सकती है लिस्ट


नई दिल्ली:
दिल्ली बीजेपी के पंत मार्ग ऑफिस में निगम प्रत्याशियों की लिस्ट आने का इंतजार लोग रात भर करते रहे. रात को भीड़ इतनी हो गई थी कि पुलिस तक को बुलाना पड़ा. लिस्ट रविवार को किसी भी वक्त आ सकती है. कांग्रेस ने 140 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा शनिवार को कर दी है. सोमवार नामांकन का अंतिम दिन होगा. कांग्रेस बीजेपी समेत करीब एक हजार उम्मीदवारों के नामांकन करने की उम्मीद है. इसके चलते दिल्ली चुनाव आयुक्त ने तीन घंटे का वक्त भी बढ़ा दिया है.

बता दें, दिल्ली में 23 अप्रैल को एमसीडी चुनाव के लिए मतदान होगा. हाल ही गोवा और पंजाब के चुनाव में पहली बार मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी ने जहां पंजाब 22 सीटें जीतीं वहीं गोवा में पार्टी को काफी बुरा हाल रहा है.
वहां न तो पार्टी को एक भी सीट मिली बल्कि उनके 98 फीसदी प्रत्याशियों की जमानत भी जब्त हो गई. जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली नगर निगम में पिछले 10 सालों से बीजेपी का कब्जा है. जहां बीजेपी इस बार तीसरी बार सत्ता में आने के लिए प्रयासरत है, वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अपनी सत्ता के लिए पूरा जोर लगा रही हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.